एसपी साहब…मेरे बेटे ने खुदकुशी नहीं की, उसे मारा गया है Gorakhpur News
होटल संचालक संजय मल्ल की मां व पत्नी एसपी नार्थ अरविंद पांडेय से मिली। हत्या की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि फरार चल रहे दो आरोपित मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ने परिवार को सुरक्षा व आरोपितों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
कैलाश होटल संचालक संजय मल्ल की पत्नी और मां उषा मल्ल पुलिस कार्यालय पहुंचे। संजय मल्ल की मां ने पुलिस को बताया कि अनामिका मल्ल उर्फ बबली उसके पति राजू व उनके भाई राजकिशोर के खिलाफ गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज है। तीनों उनके बेटे संजय को प्रताडि़त करते थे। गुलरिहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनामिका को जेल भेज दिया लेकिन राजू व राजकिशोर को नहीं पकड़ा। दोनों भाई उनके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने परिवार को सुरक्षा देने और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, काल डिटेल व फारेंसिक रिपोर्ट की जांच कर रही है। जल्द ही संजय की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी।
यह है मामला
रामजानकी नगर निवासी संजय मल्ल कैलाश होटल संचालक के अलावा प्रापर्टी का भी काम करते थे। वह परिवार के साथ रहते थे लेकिन एक अलग कमरा जैमिनी अपार्टमेंट में ले रखे थे। १७ नवंबर को फ्लैट में फंदे से लटकती उनकी लाश मिली थी। संजय के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजहों के बारे में बताया था। सुसाइड नोट के मुताबिक पट्टीदारी की चाची पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने उन्हें ही मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने प्रकरण को खुदकुशी मानते हुए भाई की तहरीर पर पट्टीदारी की चाची अनामिका मल्ल, राजू मल्ल और राजकिशोर मल्ल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर अनामिका को जेल भेज दिया। दो आरोपितों के भूमिका की जांच चल रही है।