इक्यावन शक्तिपीठ में शाररदीय नवरात्र महोत्सव में पूजी गई मां ब्रह्मचारिणी
लखनऊ।आशीष सेवा यज्ञ न्यास की ओर से नवरात्र के पावन अवसर पर नन्दना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ में खासतौर से पंडी पूजन के लिए भक्त जुट रहे हैं। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए मां ब्रह्चारिणी का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर मां का श्वेताम्बरी श्रंगार आकर्षण का केन्द्र बना। भक्तों की ओर से सफेद रंग का ही भोग अर्पित किया गया। मंदिर प्रशासन की ओर से नारियल से तैयार भोग को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
आशीष सेवा यज्ञ न्यास के अध्यक्ष रघुराज दीक्षित ने बताया कि विकलांग और वृद्ध जनों के लिए मंदिर में खासतौर से लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। तृप्ति तिवारी के संचालन में हुई भजन संध्या में भक्तों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जैसे कई सुनाए। मन्दिर के प्रवक्ता अजय अरोड़ा ने बताया कि नवरात्र उत्सव के क्रम में प्रतिदिन पिंडी पूजन आचार्य धनंजय पाण्डेय द्वारा षोड्सोपचार विधि से सम्पन्न करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुकिंग के आधार पर पूजन की तिथि का आवंटित की जा रही है। इसमें कोरोना के सकट काल में भक्तों की सुविध को ध्यान में रखते हुए पूजन की सारी सामग्री मन्दिर से ही उपलब्ध करवायी जा रही है। रविवार को पिंडी पूजन समीर निगम के परिवार ने विधिविधान से किया। सभी कार्यक्रम शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किये जा रहे हैं। मंदिर में माक्स लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सभी भक्तों को मंदिर के मुख्य द्वार पर ही सेनिटाइजर करा कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।