19 November, 2024 (Tuesday)

फरीदाबाद में युवा नेता और प्रॉपर्टी डीलर की फिल्मी स्टाइल में हत्या, बदमाशों ने चलती कार पर चलाईं 60 गोलियां

दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में आधा किलोमीटर तक पीछा कर फरीदाबाद के श्रमिक विहार सेक्टर-30 में स्कॉर्पियो सवार युवा नेता और प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि मृतक मनोज भाटी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जुड़े हुए थे और बीते विधानसभ चुनावों में बतौर प्रत्याशी चुनाव भी लड़े थे।

बदमाशों ने पीछा करते हुए प्रॉपर्टी डीलर पर 60 गोलियां चलाईं। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मृतक के भाई हेमराज की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस को बदमाशों की कोरोला गाड़ी तिगांव में खड़ी मिली है। अमीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज भाटी प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर थे।

बीते विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने उन्हें तिगांव से टिकट दिया था। फिलहाल वह पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे। वह सेक्टर-31 में बुधवार दोपहर दोस्त के दफ्तर आए थे, तभी उन्होंने दफ्तर के बाहर चार संदिग्ध युवक खड़े देखे। शक होने पर वे अपनी स्कॉर्पियो में बैठकर वहां से चल दिए। बदमाश भी उनका पीछा करते हुए उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाते जा रहे थे। बचने के लिए वह श्रमिक विहार कॉलोनी में घुस गए। मगर रास्ते में खड़ी बाइक की टक्कर से गाड़ी वहीं फंस गई। इसके बाद पीछे से आए बदमाशों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी। सूत्रों का कहना है कि बंधवाड़ी में कुछ दिनों पहले गोलीकांड हुआ था, इसमें मनोज मांगरिया का नाम सामने आया था। प्रॉपर्टी डीलर का इस गोलीकांड से सीधा संबंध नहीं था।

मांगरिया दो लाख रुपये का इनामी
पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे मनोज मांगरिया गिरोह पर शक है। मनोज मांगरिया को हत्या के मामले में आजीवन कारावास हो चुका है। इन दिनों वह पैरोल पर आया हुआ है। पुलिस ने आरोपी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

अपराध शाखा जांच में जुटी
हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर एसीपी अपराध अनिल कुमार और अपराध जांच शाखा की टीमों ने मौका मुआयना किया। पुलिस मनोज मांगरिया गिरोह की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सूरजकुंड एरिया के मांगर गांव से लेकर उसके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके। पता चला है कि हमलावर दो कारों में सवार थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *