23 November, 2024 (Saturday)

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आज दौलतपुर पंचायत में होगा नौकरी के लिए साक्षात्कार

जिला कांगड़ा में बेरोजगार युवक व युवितयों को नौकरी का सुनहरा मौका है। प्रदेश की नामी कंपनी इंडिक्टव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर अपने नए बैच के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए 500 पदों को भरने जा रही है। आज ग्राम पंचायत दौलतपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जबकि नौ अक्टूबर ग्राम पंचायत बढ़ोह कांगड़ा के विभिन्न स्थानों पर भर्ती का आयोजन होगा। इससे पहले सात अक्टूबर ग्राम पंचायत रानीताल में साक्षात्कार का आयोजन हो चुका है।

कंपनी के प्रदेश भर्ती अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि कंपनी ने विभिन्न श्रेणयिों में आवेदन मांगे हैं जिसमें सिक्योरिटी गार्ड 170 महिला सिक्योरिटी गार्ड 50 दसवीं पास अनिस्कल्ड हेल्पर 150 आइटीआइ डिप्लोमा 50 टेलीकॉलर ग्रेजुएशन पास 50 बी फार्मा 90 ड्राइवर 30 के पद भरे जाएंगे जिसके लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए अभ्यार्थियों को कंपनी के द्वारा हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में स्थाई तौर पर नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी तथा कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन मान 9500 से लेकर 22000 रूपये मासिक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लाएं। अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 240 रुपये भर्ती स्थल पर ही देना होगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी से यह अपील की जाती है कि कोविड-19 के चलते हैं सामाजिक दूरी बनाएं तथा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए इसके अलावा कैंपस में एक समय में एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं। घर द्वार हो रहे साक्षात्कार में भाग लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *