02 November, 2024 (Saturday)

अपने फ्लॉप डेब्यू के बाद कियारा आडवाणी का हो गया था ऐसा हाल, खराब करियर की शुरुआत पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन (पीवीसी) विक्रम बत्रा की बायोपिक की है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बीच कियारा आडवाणी ने अपने खराब फिल्मी करियर को लेकर बड़ी बात बोली है।

कियारा आडवाणी ने हाल ही में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कनन्न से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने निजी जिंदगी के साथ फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की है। कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत फिल्म फुगली से की थी। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। अभिनेत्री की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई थी।

अपने फ्लॉप करियर की शुरुआत को लेकर अब कियारा आडवाणी का दर्द छलका है। कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ कनन्न ने उनके करियर के खराब दौर को लेकर सवाल किया। इस पर अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद लगा कि उन्हें अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा। कियारा आडवाणी ने कहा, ‘मेरे लिए, यह मेरी पहली फिल्म के ठीक बाद था। फिल्म नहीं चली और वहां से मुझे ऐसा लगने लगा कि मुझे नहीं पता कि मैं अपने जीवन के साथ क्या करने जा रही हूं, मुझे नहीं पता कि मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं।’

कियारा आडवाणी ने आगे कहा, ‘बेशक, मैं उस समय बहुत छोटी थी और मुझे लगा कि ऐसा नहीं होगा। मैं खुद को बहुत नीचा महसूस करने लगी थी। मैं बाहर नहीं जानी चाहती थी, मैं बाहर नहीं जाती थी और लोगों से नहीं मिलना चाहती थी। हालांकि मेरे अंदर इस बात को लेकर विश्वास था कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं। जो भी हो उससे क्या फर्क पड़ता है। इसके बाद मैंने खुद को पाया।’

कियारा आडवाणी आगे कहती हैं, ‘इसके बाद मैं वापस गई और अन्य एक्टिंग और डांस क्लास लेने लगी। मैं वह सब करने लगी जिसमें मेरा पूरा दिन बीते और मैं खुद को तैयार कर सकूं। मैंने तय कर लिया था कि मैं खुद को कभी नहीं रोकूंगी। मैं खुद पर और ज्यादा विश्वास करने लगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे प्रेरित करने वाला पल था।’ इसके अलावा कियारा आडवाणी ने अपने फिल्मी करियर को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *