आप की सरकार बनी तो बेरोजगारों को मिलेगा पांच हजार बेरोजगारी भत्ता: अनूप पाण्डेय 2 जनवरी को लखनऊ रैली में भाग लेने की हुई तैयारी बैठक
कुशीनगर।आप की सरकार बनी तो प्रदेश के युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 5 हजार रुपया, 300 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा और प्रति वर्ष 10 लाख प्रति साल युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने आज काशीपुर जनपद के पदाधिकारियों की गंडक कॉलोनी कसया में हुई बैठक में कहा।
आगे श्री पाण्डेय ने लखनऊ रैली की सफलता की अपील करते हुए कहा कि 2 जनवरी को लखनऊ में आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें आप सब बढ़ चढ़कर भाग लें। आगे कहा कि
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी फ्री बिजली सबको दी जाएगी। अनूप पांडेय ने आगे कहा कि “आप” यूपी मे सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में सभी दलों ने यहां के लोगों को निराश किया है लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु चुनाव मैदान में है।
जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों ने गरीबों के हक को मारा है इनको शिकस्त देकर ही यहां पर विकास वाली सरकार बनाई जा सकती है। तैयारी बैठक में जिला प्रवक्ता संतोष दुबे, जिला प्रभारी शैलेंद्र पांडेय, जिलाउपाध्यक्ष नुरुल हुदा, आरपी मल्ल, नासिफ अली, नरसिंह चौहान, संजय शर्मा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान सुभाष सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम राय ने अपने कार्यकर्ताओं ने साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।