21 April, 2025 (Monday)

डब्ल्यूटीसी फाइनल: दूसरी पारी में क्यों न्यूजीलैंड को ऑलआउट नहीं कर पाएगी टीम इंडिया, गावस्कर ने बताई वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैप्टन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले पांच दिन में बारिश की वजह से कोई नतीजा सामने नहीं आया और इसकी वजह से मैच रिजर्व डे वाले दिन भी खेला जा रहा है। इस वक्त दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाज चल रही है। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को भी आउट करना होगा। इस मैच को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर कहा है कि, दूसरी पारी में टीम इंडिया कीवी टीम को ऑल आउट नहीं कर पाएगी।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि, टीम इंडिया अब दूसरी पारी में पूरी कीवी टीम को आउट नहीं कर पाएगी क्योंकि अब पिच पूरी तरह से सूख चुकी है और पहले से ज्यादा अच्छा खेल रही है। उन्होंने कहा कि, चौथी पारी में टीम इंडिया खुलकर खेलेगी और फिर न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने की कोशिश करेगी। आपको अब पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का एक रोमांचक अंत देखने को मिलेगा। भारत के पास पहले जीतने का मौका था, लेकिन मौसम बदलने की वजह से अब पिच काफी अच्छी दिख रही है।

पिच के बारे में आगे बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि,अगर पिच में थोड़ी सी भी घास होगी तो इसमें उतना दबाव नहीं होगा जितना कि पहले था। इससे यहां बल्लेबाजी करना और आसान हो जाएगा। हो सकता है कि भारत दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को ऑलआउट नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड को आलआउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को शानदार गेंदबाजी करनी होगी और कहीं भी जरा सी चूक से बचना होगा। आपको बता दें कि, पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *