WPI Inflation: सितंबर में 7 माह के उच्च स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, खाद्य पदार्थों की कीमतों में दिखा उछाल
सितंबर महीने में थोक महंगाई में इजाफा हुआ है। सितंबर, 2020 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई बढ़कर 1.32 फीसद रही। इससे पहले अगस्त, 2020 में यह 0.16 फीसद रही थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 0.33 फीसद रही थी। बुधवार को सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। सभी कमोडिटीज WPI आधारित सूचकांक पर सितंबर महीने में 122.9 पर रही और सालाना महंगाई दर 1.32 फीसद रही।
प्राइमरी आर्टिकल्स डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक पर सितंबर में 150.3 पर रहे और सालाना महंगाई दर 5.10 फीसद रही। इससे पहले अगस्त में सूचकांक 146.3 पर और महंगाई दर 1.60 फीसद रही थी। फ्यूल और पावर की बात करें, तो सितंबर महीने में डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक में 91 पर और सालाना महंगाई दर -9.54 फीसद पर रही है। इससे पहले अगस्त महीने में सूचकांक में 91.4 पर व महंगाई दर -9.68 फीसद रही थी।
विनिर्मित उत्पादों की बात करें, तो ये सितंबर महीने में ये डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक में 119.8 पर रहे और सालाना महंगाई दर 1.61 फीसद रही। अगस्त में ये सूचकांक में 119.3 पर और महंगाई दर 1.27 रही थी।
सितंबर महीने में खाद्य पदार्थों की कीमतों में काफी अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। फूड इंडेक्स सितंबर महीने में डब्ल्यूपीआई आधारित सूचकांक में 157.6 पर रही और सालाना महंगाई दर 6.92 फीसद रही। वहीं, अगस्त महीने में फूड इंडेक्स डब्ल्यूपीआई सूचकांक में 153.3 पर और महंगाई दर 4.07 फीसद रही थी। सितंबर महीने में थोक महंगाई दर सात माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।