कैरेबियाई सागर में तेज भूकंप ने देर तक मचाई उथल-पुथल, हिले पनामा और कोलंबिया
कैरेबियाई सागर में बुधवार रात आए तेज भूकंप ने उथल-पुथल मचा दी है। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि महासागर में काफी ऊंचाई तक लहरें उठने लगी। समुद्र में भयंकर गर्जना ने डरावना माहौल बना दिया। सागर की लहरों से उठती हाहाकारी आवाजों को सुनकर आसपास के लोग सहम गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार कैरेबियाई सागर में उठे इस भूकंप से पनामा और कोलंबिया भी हिल उठे। दरअसल यह कैरेबियाई सागर पनामा और कोलंबिया सीमा से कुछ दूर पर ही स्थित है। यूएसजीएस के अनुसार इस भयानक भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा से करीब 41 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के बाद टीमें नुकसान का निरीक्षण करने में जुटी हैं। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई है। भूकंप के बाद समुद्री तूफान को लेकर भी कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है।