22 November, 2024 (Friday)

फ़िरोज़ाबाद : डेंगू व संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समन्वय कर जमीनी स्तर पर कार्य करे- डीएम

फ़िरोज़ाबाद : जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बैक्टीरिया व मच्छर जनित बीमारियों का एवं उससे बचने की सावधानियों को बताया गया। बैठक  में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि फीवर हेल्प डेस्क सभी सीएससी व पीएससी पर बनाई जाए जिसमें यह पता करा जाए कि बुखार किस तरह का है और उसके सिम्टम्स क्या हैं इसके अनुरूप ही इलाज किया जाए। उन्होंने वेक्टर्स कंट्रोल के लिए उपाय बताएं इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे कराया जाए और सर्विलांस भी रखा जाए। उन्होने निर्देश दिए कि अभी समय है, नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा व ग्राम पंचायत विभाग आपसी समन्वय बनाकर अभी से संयुक्त टीम के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों में लग जाएं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंता व एमओआईसी से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे कडे़ निर्देश दिए कि यदि आपके क्षेत्र में वैक्टेरियाजनित रोगों, डेंगू का फैलाव होतो है, तो इसमें आपको जिम्मेदार मानकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने नगर शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए कि वह नगर के सभी वार्डों में अलग-अलग टीम बनाकर लोगों को जागरूक करें कि वह घरों में छतों पर पानी जमा नही होने दें, आस-पास सफाई रखें और जमीनी स्तर पर कार्य करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बचाव व इलाज की एडवाइजरी बनाकर सरक्यूलेट की जाऐं। उन्होंने कहा कि लारवा को ढूंढ कर लाने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाए और इसके लिए प्रतिर्स्पधाएंे आयोजित की जाए, जिसमें अच्छे कार्य करने वालों को भी पुरूष्कृत किया जाए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *