16 May, 2024 (Thursday)

महिलाओं को दी गई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ ब्लाक के पटनीजंगल न्याय पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एक संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में एकत्र महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि  संयुक्त जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी खासकर जननी सुरक्षा योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर जिला अस्पताल आकर इलाज कराएं और दिक्कत होने पर संपर्क करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय ने महिलाओं को अधिकार समेत विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया। महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान ने कहा कि पुरुषों के बराकर आधी आबादी को भी अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं से किसी भी प्रकार के शोषण होने पर 1090, 112 पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। गोपनीयता रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। चाइल्ड फंड इंडिया से टेक्नीकल क्वार्डिनेटर संतोष मिश्रा ने महिला के अधिकार, सशक्तीकरण, जेंडर आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। एडीओ सहकारिता अरुण कुमार दुबे ने कृषि विभाग से जुड़े कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। अंत में संस्था प्रमुख उमेश चंद्र ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में संदीप, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, अवधेश कर पाठक, प्रीति, प्रिया, नरेंद्र कुमार, कमलेश आदि उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *