फिल्मों में महिलाओं को एक सामग्री की तरह देखते-देखते पानी सिर से ऊपर जा चुका था: अनुष्का शर्मा
अभिनय हो या कैमरे के पीछे निर्देशन से लेकर सिनेमेटोग्राफी, एडीटिंग तक अलग-अलग फील्ड में वक्त के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में महिलाओं की भूमिका में काफी बदलाव आया है। फिल्मों की कहानियों में महिलाएं जहां अबला से सशक्त और आत्मनिर्भर नजर आ रही हैं। वहीं बतौर निर्देशक, निर्माता और सिनेमेटोग्राफर भी महिलाएं उन्नत कहानियों को स्क्रीन पर प्रस्तुत कर खुद को साबित कर रही हैं।
‘सुल्तान’, ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘एनएच10’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री अनुष्का ने न सिर्फ अपने किरदारों में सशक्त, साहसी और आत्मनिर्भर महिलाओं को प्रदर्शित किया है, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी उन्होंने ‘परी’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्मों में महिलाओं का एक अलग स्वरूप प्रस्तुत करने की कोशिश की है। महिलाओं की बदलती भूमिका पर उनका कहना है, ‘सिनेमा बदलाव लाने की ताकत रखता है। अगर कहानियों को सही ढंग से दिखाया जाए तो फिल्में लोगों को अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना सिखा सकती हैं’।
सिनेमा में महिलाओं के निडर, साहसी, आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी किरदारों को दिखाकर लोगों की मानसिकता बदल सकते हैं। महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी मान्यताओं और परंपराओं को भी खत्म कर सकते हैं। मैं ऐसी फिल्मों और किरदारों के चयन में हमेशा सचेत रही हूं, जो स्क्रीन पर महिलाओं की छवि बदलने की क्षमता रखती हैं। बतौर अभिनेत्री और निर्माता ऐसा करने में मेरा आत्मविश्वास बड़ा काम आया।’
इसके आगे अनुष्का कहती हैं, ‘फिल्मों में महिलाओं को एक सामग्री मात्र की तरह देखते-देखते पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका था। फिर मैंने तय किया कि बतौर प्रोड्यूसर मैं भी किसी महिला को रूढ़िवादी विचारों के आधार पर और सिर्फ सौंदर्य सामग्री के तौर पर दिखाए जाने की इजाजत नहीं दूंगी।’ इस साल बेटी की मां बनीं अनुष्का जल्द भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी। आपको बता दें अनुष्का शर्मा हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने जनवरी को ही एक बेटी को जन्म दिया है।
सिनेमा में महिलाओं के निडर, साहसी, आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी किरदारों को दिखाकर लोगों की मानसिकता बदल सकते हैं। महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी मान्यताओं और परंपराओं को भी खत्म कर सकते हैं। मैं ऐसी फिल्मों और किरदारों के चयन में हमेशा सचेत रही हूं, जो स्क्रीन पर महिलाओं की छवि बदलने की क्षमता रखती हैं। बतौर अभिनेत्री और निर्माता ऐसा करने में मेरा आत्मविश्वास बड़ा काम आया।’