शराब बनाने की फैक्टरी पर छापा, एक तस्कर गिरफ्तार
एटा। अवैध शराब भट्टी चलाते हुए एक शातिर व्यक्ति को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अवैध असलहा कारतूस, 20 लीटर कच्ची शराब, यूरिया, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण तथा करीब 200 लीटर लहन बरामद किया गया है।
जैथरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्तूरपुरा जंगल नदी किनारे छापामार कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान केशराम पुत्र लालजीत निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रदीप पुत्र आनंद बाबू उर्फ कृपाल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, कन्हैयालाल पुत्र किशोरी लाल, सुरेंद्र पुत्र रामवीर फरार हो गया। कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस ३१५ बोर, एक किलोग्राम यूरिया, २०० लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय शर्मा, उ.नि. योगेंद्र कुमार, उ.नि. जवाहर सिंह, मु.आ. गजेंद्र सिंह, आरक्षी बिजेंद्र सिंह, आरक्षी कृष्ण गोपाल, आरक्षी चालक सत्येंद्र सिंह शामिल रहा।