25 November, 2024 (Monday)

बिहार नहीं इस राज्य में जन्मे हैं खान सर, विवादास्पद वीडियो के चलते उठी गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। यूपी से बिहार आकर अपने पढ़ाने के अंदाज से एक युवा अचानक से छा जाता है और उसके पढ़ाने के तरीके के सब मुरीद हो जाते हैं। यूट्यूब पर उनकी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और उनकी सहजता और देसी अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं पटना के खान सर (Khan Sir) की।  खान सर आज एक विवाद में फंस गए हैं। उनकी एक वीडियो पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्ति जताते हुए गिरफ्तारी तक की मांग की है। खान सर कौन है यह सवाल आज भी कई लोगों के जहन में आता है, लेकिन आज हम आपको उनकी पूरी कहानी बताने जा रहे हैं।

Khan Sir कौन है….

खान सर यूपी के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में जन्‍मे हैं और उनके असली नाम को लेकर भी मतभेद रहा है। कोई उनका असली नाम फैजल खान तो कोई अमित सिंह बता रहा था। हालांकि, उनका असली नाम फैजल खान ही है। 1993 में गोरखपुर में जन्‍मे खान सर के पिता नौसेना में अधिकारी थे। बड़े भाई भी सेना में थे और वो खुद भी वहीं जाना चाहते थे, लेकिन जा नहीं सके। बचपन से ही खान सर की अध्ययन में रुचि रही है और इन्‍होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी तक की पढ़ाई की है।

यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं खान सर

पटना के रहने वाले खान सर यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं। उनकी एक वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और शेयर करते हैं। अपने देसी और सहज अंदाज में पढ़ाने के चलते वे एकाएक चर्चा का विषय बन गए थे, लेकिन उनकी सफलता की राह भी आसान नहीं रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *