23 November, 2024 (Saturday)

व्हाइट हाउस में बाइडन और गनी की होगी मुलाकात, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी जारी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghan President Ashraf Ghani) और शांति के लिए उच्चायोग के CEO डॉक्टर अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Dr Abdullah Abdullah) से व्हाइट हाउस में 25 जून को मुलाकात करेंगे इसकी जानकारी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी (Jen Psaki) ने रविवार को बताया, ‘ अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच राष्ट्रपति गनी और डॉक्टर अब्दुल्ला का यहां आना अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच गहरी साझीदारी को दर्शाएगा।’ उन्होंने बताया कि अमेरिका अफगानिस्तान को अब आतंकियों का ठिकाना बनने नहीं देगा और यह काबुल को राजनयिक, आर्थिक और मानवीय सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *