01 November, 2024 (Friday)

iOS यूजर्स के लिए वॉयस स्टेटस अपडेट ला रहा है वॉट्सऐप, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए नए फीचर जारी करने पर काम कर रहा है। मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के भारत और अन्य बाजारों में लाखों यूजर हैं। वॉट्सऐप अपने बीटा प्रोग्राम के तहत चुनिंदा यूजर्स के साथ कई फीचर्स का परीक्षण कर रहा है। ये बीटा फीचर्स सीमित संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं, खासकर जो बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करते हैं। अभी फिलहाल वॉट्सऐप वॉयस स्टेटस अपडेट पर काम कर सकता है।

बता दें कि वॉट्सऐप स्टेटस यूजर्स को 24 घंटे तक चलने वाले अपडेट पोस्ट करने की अनुमति देता है। यूजर आमतौर पर छवियों, वीडियो, लिंक और यहां तक कि टेक्स्ट को स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते हैं। लेकिन अब जल्द ही यूजर्स ऐप पर वॉयस स्टेटस भी अपलोड कर सकेंगे।

क्या है वॉट्सऐप का वॉयस स्टेटस फीचर?
वॉट्सऐप बीटा अपडेट ने हाल ही में ऐप पर iOS के लिए वॉयस स्टेटस पोस्ट करने की क्षमता का खुलासा किया है। बता दें कि ये सुविधा वर्तमान में विकास के अधीन है। WABetaInfo ने फीचर के इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट भी अपलोड किया। रिपोर्ट से पता चला है कि वॉट्सऐप यूजर्स 30 सेकंड तक वॉयस स्टेटस पोस्ट कर सकेंगे। एक बार जब यह सुविधा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी, तो उन्हें निचले दाएं कोने में एक माइक्रोफ़ोन आइकन दिखाई देगा, जैसा कि हम पर्सनल और ग्रुप चैट में देखते हैं।

कैसा दिखेगा आइकन
रिपोर्ट में बताया गया है कि जब यूजर्स स्टेटस सेक्शन में कोई टेक्स्ट नहीं डालते हैं, तो माइक्रोफोन आइकन पॉप अप हो जाता है। वॉइस स्टेटस केवल उन लोगों के साथ साझा की जाएगा, जिन्हें यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग में चुनते हैं।बता दें कि ये वॉयस स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।

पहले एंड्रॉयड बीटा ऐप पर दिखा था फीचर
फीचर को पहले WABetaInfo द्वारा एंड्रॉयड बीटा ऐप वर्जन 2.22.21.5 में देखा गया था। लेकिन यूजर्स के लिए सुविधा कब उपलब्ध कराई जाएगी, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि हाल ही में एक अपडेट में मैसेजिंग ऐप को iOS ऐप पर एडिट मैसेज फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *