23 November, 2024 (Saturday)

Whatsapp पर आपको किसी ने कर दिया है ब्लॉक, तो ऐसे करें उसे मैसेज

यदि आपको आपके किसी मित्र या परिवार के सदस्य ने किसी कारणवश Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक की जानकारी देंगे, जिसके जरिए आप आप ब्लॉक करने वाले दोस्त या परिवार के सदस्य को मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं…

ऐसे करें मैसेज

  • आपको Whatsapp पर जिस यूजर ने ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की सहायता लेनी होगी
  • आपको अपने कॉमन मित्र या परिवार के सदस्य से एक Whatsapp ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस यूजर को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है
  • आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा
  • इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको Whatsapp को ब्लॉक कर दिया है
  • अब आप इस ग्रुप में ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकेंगे

WhatsApp Disappearing Message फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने नवंबर में Disappearing Message फीचर लॉन्च किया था। Disappearing Messages फीचर की खासियत है कि यह आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेजेज को 7 दिनों के भीतर अपने आप डिलीट कर देता है। बता दें कि यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तर​ह ही काम करता है।

अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इसे एक्टिव करना होगा। अगर आप Disappearing Messages फीचर को ऑन करते हैं तो आपकी चैट 7 दिनों के भीतर अपने आप गायब हो जाएगी। यदि आप अपने चैट को गायब नहीं करना चाहते तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।

WhatsApp Pay भारत में लॉन्च

इस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का WhatsApp Pay भारत में लॉन्च हो गया है। अब व्हाट्सएप के यूजर्स एक-दूसरे को पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। WhatsApp Pay सर्विस में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो यूजर्स एक दिन में एक लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।  इतना ही नहीं यह सेवा यूजर्स को रिचार्ज की भी सुविधा प्रदान करती है। WhatsApp Pay से ट्रांसफर किए गए पैसे सीधे आपके अकाउंट में ही सेव होंगे। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को WhatsApp की UPI सेवा WhatsApp Pay को लाइव की इजाजत दी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *