19 May, 2024 (Sunday)

WhatsApp चैटिंग में जान डाल देते हैं ये 3 टूल, लोग नहीं करते यूज,

वॉट्सऐप ने हम सभी की लाइफ को बहुत आसान कर दिया है. इससे हमारी रोजमर्रा की चीज़ें और आसान हो जाए, इसलिए इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस आए दिन नए-नए फीचर्स की पेशकश करती रहती है. हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि हर कोई सभी फीचर्स के बारे में नहीं जानता होगा. कुछ फीचर्स ऐसे भी होते हैं जो प्राइवेसी के लिए जरूरी हो जाते हैं, इसलिए वॉट्सऐप लगातार कुछ फीचर्स की जानकारी देती रहती है, ताकि यूज़र्स को अहम फीचर्स के बारे में पता रहे. इसी बीच वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप स्टेटस जारी करके ऐप के तीन खास टूल के बारे में जानकारी शेयर की है, और बताया है कि वह कितना जरूरी है

Edit Message: आप किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक उसे एडिट कर सकते हैं. यह मैसेज चैट में शामिल सभी यूज़र्स के लिए अपडेट हो जाएगा. एडिट किए गए मैसेज पर टाइम स्टैंप के बगल में ‘Edited’ लिखा हुआ दिखेगा. बता दें कि अगर आप किसी मैसेज को एडिट करते हैं, तो आपकी चैट में शामिल लोगों को नई चैट का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.

Pin Message: अगर आपको लगता है कि कोई जरूरी मैसेज है और वह बातचीक में कहीं गुम न हो जाए तो मैसेज को चैट में पिन किया जा सकता है. पिन किया गया मैसेज चैट में सबसे ऊपर बैनर के तौर पर तब तक दिखता रहेगा, जब तक मैसेज से पिन हटाया नहीं जाता.

आप ज़्यादा से ज़्यादा तीन मैसेजेस को चैट में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं. मैसेज पिन किए जाने के बाद वह चैट में 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन तक सबसे ऊपर बैनर के तौर पर मौजूद रहेगा. पिन किए गए मैसेज बैनर पर टैप करके आप चैट में उस मैसेज को देख सकते हैं.

Message Yourself: आप खुद को मैसेज भेजकर ज़रूरी नोट्स और मैसेज को सेव कर सकते हैं. ‘Message Yourself’ फीचर सामान्य चैट की तरह ही दिखता और उसी तरह काम करता है. इस चैट से आप खुद को ऑडियो या वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे, नोटिफिकेशन म्यूट नहीं कर पाएंगे, खुद को ब्लॉक या रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे, खुद का ‘last seen’ और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *