क्या आप जानते हैं राजकुमार ‘राव’ नहीं है एक्टर का असली सरनेम, इन तीन डायरेक्टर्स की वजह से बदलना पड़ा नाम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर से लेकर अब तक ऐसे तमाम सेलेब्स हैं जिन्होंने किसी न किसी वजह से अपना नाम बदला है। कभी एस्ट्रोलॉजी को देखते हुए, तो कभी धर्म परिवर्तन की वजह से, अपने नाम में परिवर्तन करने वालों की लिस्ट में कई सेलेब्स शामिल हैं। इन सितारों में से एक हैं आज के सक्सेसफुल अभिनेता राजकुमार राव। हालांकि राजकुमार ने अपना नाम नहीं बदला है, लेकिन सरनेम जरूर बदला है और एक्टर को ऐसा क्यों करना पड़ा इस बारे में हाल ही में उन्होंने खुलकर बताया है।
दरअसल, राजकुमार का असली सरनेस राव नहीं बल्कि यादव है। राजकुमार ने हाल ही में अरबाज़ खान के चैट शो पिंच सीज़न 2 में इस बारे में बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में बहुत सारे राजकुमार हैं जिसकी वजह से कन्फ्यूज़न हो रहा था इसलिए उन्होंने अपना सरनेम बदल दिया। एक्टर ने कहा, ‘मेरी शुरुआती फिल्मों मैंने कभी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन फिर मेरे नाम की वजह से बहुत कन्फ्यूज़न होने लगा, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में बहुत सारे राजकुमार हैं.. राजकुमार संतोषी, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार हिरानी जी’।
‘यहां तक की मेरे पास कॉल्स भी आते थे, लोग मुझसे रिक्वेस्ट करते थे कि वो मुझे असिस्ट करें। मैं सोचता था मैं एक्टर हूं ये मुझे असिस्ट क्यों करना चाहते हैं। लेकिन फिर मुझे महसूस हुआ कि मेरे और तीन डायरेक्टर्स के नाम एक जैसे होने की वजह से लोगों को कन्फ्यूज़न है। हरियाणा से मेरा सरनेम यादव है, लेकिन फिर मुझे लगा कि राजकुमार राव हरियाणा में यादवों को दी जाने वाला टाइटल है, इसलिए मुझे राजकुमार राव कहलवाना पसंद आया’।
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2021 में राजकुमार दो फिल्मों में नजर आए थे प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ और जाह्नवी कपूर के साथ ‘रूही’। दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थीं। अब एक्टर भूमि पेडनेकर के साथ ‘बधाई दो’ में नज़र आने वाले हैं।