रास्ते पर आया ट्विटर, नियुक्त किया स्थानीय ग्रीवांस अफीसर, ट्विटर वेबसाइट पर दी जानकारी
इंटरनेट मीडिया से जुड़े नए आइटी नियमों के पालन में आनाकानी कर रही ट्विटर ने लगभग सभी प्रमुख नियमों का पालन शुरू कर दिया है। अपनी अकड़ ढीली करते हुए माइक्रोब्लागिंग साइट ने स्थानीय ग्रीवांस अफीसर की नियुक्ति के साथ भारत में अपने पते को भी सार्वजनिक कर दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में नियमों के पालन की रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर ये सभी जानकारी दी है।
विनय प्रकाश को भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत में अपने स्थानीय ग्रीवांस अफीसर (शिकायत अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया है। ट्विटर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स किसी तरह की शिकायत के लिए विनय प्रकाश से ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ट्विटर ने भारत में अपने संपर्क का पता भी जाहिर कर दिया है जो बेंगलुरु में स्थित है।
ट्विटर ने शुरू किया आईटी नियमों का पालन
कंपनी ने गत 26 मई से लेकर गत 25 जून के दौरान की कंप्लायंस रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। इस प्रकार, गत 26 मई को लागू होने वाले नए आईटी नियम से जुड़े तीन प्रमुख निर्देशों का पालन ट्विटर ने शुरू कर दिया है। ट्विटर की तरफ से इन नियमों के पालन नहीं करने से ट्विटर ने इंटरमीडिएरी का दर्जा खो दिया था।नए आइटी नियमों के मामले में अदालत ने भी पाया कि ट्विटर ने सरकार के निर्देशों की अवहेलना की है। अदालत ने कहा था कि सरकार ट्विटर के खिलाफ अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकती है।
आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर को दिया साफ संदेश
दो दिन पहले नए आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर को साफ संदेश देते हुए कहा था देश का कानून सर्वोपरि हैं। देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनी को उन्हें मानना ही होगा।दूसरी तरफ, रविवार को वैष्णव ने नए आइटी नियमों की समीक्षा की। देसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू को ज्वाइन करते हुए वैष्णव ने कहा कि नए आइटी नियम यूजर्स के सशक्तिकरण के साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले हैं और इन नियमों से भारत में एक जिम्मेदार इंटरनेट मीडियाका माहौल तैयार होगा।