चुनाव पर ध्यान लगाने के लिए छोड़ना चाहता था नेता प्रतिपक्ष का पद : कमलनाथ
मध्यप्रदेश विधानसभा में दो दिन पहले डॉ गोविंद सिंह के नए नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि वे चुनाव पर ध्यान देने के लिए ये पद छोड़ना चाहते थे और इसके लिए दो महीने पहले ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह कर चुके थे।
श्री कमलनाथ ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने का दो महीने पहले से नेतृत्व से आग्रह कर चुके थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्वयं ही डॉ गोविंद सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर दोहरी जिम्मेदारी थी। उन्हें चुनावी तैयारी भी करनी थी, इसलिए इस पद को छोड़ना चाहते थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ये जवाबदारी किसी और को दिलवाना चाहते थे, ताकि अपना पूरा ध्यान चुनाव पर लगा सकें।
अगले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर नेता से कांग्रेस को मजबूती मिलती है।