24 November, 2024 (Sunday)

Vivek Oberoi ने अपना चालान कटने पर फिर दी प्रतिक्रिया, अब एक्टर ने कहा- ‘हमारे देश में लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं, लेकिन मैंने…’

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को हाल ही में बिना हेलमेट और मास्क बाइक घूमाने पर चालान कटवाना पड़ा था। इतना ही नहीं अभिनेता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज की। हालांकि विवेक ओबेरॉय ने अपनी गलती मानते हुए मुंबई पुलिस की तारीफ की थी। चालान कटने पर एक बार फिर से विवेक ओबेरॉय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

बिना हेलमेट और मास्क बाइक चलाने पर हुए चालान को लेकर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वह इस चीज से निराशा है। दरअसल अभिनेता का कहना है कि उन्होंने जब किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की तो इसके बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना और चालान हुआ इसकी चर्चा हर जगह सुनने को मिली। विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि भारत में आमतौर पर लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट हिदुंस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘यह वही हफ्ता था जब मैंने किसान परिवारों के बच्चों के लिए 16 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा की थी, लेकिन मुझे एक दिन हेलमेट नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया और यह राष्ट्रीय समाचार बन गया, जिसके बारे में हर जगह चर्चा सुनने को मिली। हमारे देश में कितने लोग हैं जो आमतौर पर हेलमेट नहीं पहनते हैं।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘मैं एक अकेला इंसान हूं जिसने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना और खबर बन गई। मैं यह सोचकर थोड़ा परेशान हो गया कि मैंने छात्रवृत्ति की घोषणा की जो लोगों की जिंदगी को बदल सकती है उस पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के बजाय एक मूर्खतापूर्ण गलती पर है जो मैंने की है’। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने अपने चालान कटने को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं।

आपको बता दें कि पिछले महीने वैलेंटाइन डे के अवसर पर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा के साथ अपनी नई बाइक पर बिना हेलमेट और मास्क पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए थे। बिना हेलमेट और मास्क बाइक पर घूमने के लिए विवेक ओबेरॉय पर जुर्माना लगाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *