विस्तारा एयरलाइंस की कोयंबटूर तक सीधी उड़ान
विस्तारा एयरलांइस 20 मई से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से कोयंबटूर के लिए सीधी विमान सेवा शुरु करेगी।
कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की,“इस सुविधा की शुरुआत 20 मई से होने जा रही है।
विस्तारा के घरेलू नेटवर्क में कोयंबटूर 31वां गंतव्य है और तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा गंतव्य है।”
विस्तारा ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और मुंबई से कंपनी दैनिक उड़ानों की सेवा प्रदान करेगी जिसकी शुरुआत क्रमशः 20 मई और 27 मई से होगी। बेंगलुरु से हर दिन दो उड़ानों का परिचालन होगा और इसकी शुरुआत 03 जून से हो रही है।
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ”हम कोयंबटूर को अपने घरेलू नेटवर्क में जोड़ने से बेहद खुश है और इससे दक्षिण भारत में हमारी उपस्थिति को ताकत मिलेगी। कोयंबटूर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और तमिलनाडु का महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है।”
उन्होंने कहा,” हमें भरोसा है कि यात्री विस्तारा की उड़ान के विकल्प की सराहना करेंगे और हमारे पुरस्कार विजेता सेवाओं का आनंद लेंगे।”