23 November, 2024 (Saturday)

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच की कड़वाहट को कोच रवि शास्त्री ने किस तरह से किया दूर, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच के मतभेद की खबरें सोशल मीडिया पर कई बार सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यहां तक भी लिखा कि, ये दोनों सीनियर क्रिकेटर्स एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है, लेकिन हाल ही में खत्म हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान इस कहानी में बदलाव आया है।

अब टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबित विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने मुद्दों पर चर्चा करने के लिए टेबल पर बैठे थे और इस दौरान बाहर की सभी चीजों पर विचार किया गया। दोनों के बीच के वैचारिक मतभेद को मिटाने का श्रेय रवि शास्त्री को जाना चाहिए जिन्होंने इसके लिए पहल की और दोनों के बीच के मतभेद को मिटाने का प्रयास किया। कोविड 19 महामारी की वजह से खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन पर मानसिक दवाब तो पड़ा है, लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों को आपसी संबंध मजबूत करने का शानदार मौका मिला है। इस बायो-बबल की वजह से भी रोहित और विराट के संबंध अच्छे हुए और उनका परिणाम काफी सुखद मिला।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि, दो बड़े देशों को खिलाफ सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए बड़ी उपलब्धि रही साथ ही साथ ड्रेसिंग रूम के लिए भी ये बड़ी बढ़त रही। सूत्र के मुताबिक पिछले कुछ सप्ताह में टीम के खिलाड़ियों के आपसी संबंध और भी मजबूत हुए हैं और वो अब अपने खेल, टीम, जिम्मेदारी और आने वाली सीरीज के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार नजर आ रहे हैं। ये खिलाड़ी अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा समझ रहे हैं कि, टीम को तभी फायदा होगा जब उनका दृष्टिकोण एक जैसा होगा। पिछले चार महीनों में ये टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।

सूत्र ने कहा कि, बाहर जिस तरह की बातें की जा रही थी उससे बातें और बिगड़ रही थी। भारतीय क्रिकेट में इस तरह की कहानियां लंबे समय से चली आ रही है कि, दो खिलाड़ियों के बीच की कड़वाहट का फायदा दूसरे उठाते रहे हैं। सभी प्रोफेशनल खिलाड़ियों की तरह विराट और रोहित ने भी समय-समय पर किसी बात को लेकर अपनी असहमित जाहिर की होगी, लेकिन हाल में जिस तरह से दोनों ने टीम हित के लिए काम किया वो सबको नजर आया। इंग्लैंड को टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी आइपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *