29 November, 2024 (Friday)

विराट और रहाणे की कप्तानी की तुलना पर सचिन तेंदुलकर ने दिया दिल को जीत लेने वाला जवाब

अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत दिलाई जबकि विराट कोहली एडेिलेड में ये कमाल करने से चूक गए थे। रहाणे को मिली इस जीत के बाद अब विराट कोहली और उनकी कप्तानी की तुलना की जाने लगी है साथ ही क्रिकेट एक्टपर्ट्स इस पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी रहाणे व विराट की कप्तानी की तुलना को लेकर अपनी राय दी है।

सचिन तेंदुलकर ने पीटीआइ के दिए इंटरव्यू में दोनों की कप्तानी की तुलना करने की बात पर कहा कि, लोगों को विराट और रहाणे के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। अजिंक्य रहाणे का व्यक्तित्व अलग है। मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि, दोनों ही भारतीय हैं और भारत के लिए ही खेलते हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति को भारत के उपर नहीं रखना चाहिए। टीम और देश हर किसी से उपर है।

आपको बता दें कि इस साल भारत ने विराट की कप्तानी में तीन टेस्ट मैच खेले थे जिसमें टीम इंडिया को किसी भी मैच में जीत नहीं मिली जबकि इस साल के आखिरी मैच में रहाणे ने टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत दिलाई। रहाणे इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे साथ ही उन्होंने क्रिेकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए एकमात्र शतक भी लगाया।

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों देशों के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसे सिडनी में आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *