21 November, 2024 (Thursday)

दुल्हन ने शादी में खाए गोलगप्पे, 20 लाख लोगों ने देखा वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) काफी पसंद किए जाते हैं. भारतीय शादियों की अनोखी रस्में (Indian Wedding Traditions) 4-5 दिनों तक मेहमानों को काफी व्यस्त रखती हैं. इस साल वेडिंग सीजन (Wedding Season) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से सीमित मेहमानों के बीच शादी की रस्में संपन्न हुई थीं. ऐसे में काफी लोग शादी का फंक्शन अटेंड करने से वंचित रह गए और अब वे वायरल वीडियो (Wedding Viral Video) देखकर शादी का लुत्फ उठा रहे हैं.

दूल्हे ने दुल्हन को खिलाए गोलगप्पे

दुनिया में शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी, जो गोलगप्पे (Golgappe) को न बोल दे. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों एक रील्स वीडियो ट्रेंड (Instagram Reels Video Trending) कर रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन अपने दूल्हे (Bride Groom Video) के हाथ से गोलगप्पे (Golgappe) खा रही है. दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के जोड़े और जयमाल पहने हुए नजर आ रहे हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों की विवाह की रस्में (Wedding Traditions) कुछ देर पहले ही संपन्न हुई होंगी. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) के तौर पर पोस्ट किया गया यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. अब तक इसे 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर किसी को यह वीडियो और दूल्हा-दुल्हन का अंदाज (Bride Groom Video) काफी पसंद आ रहा है. लोग इन दोनों की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. कई लड़कियों का कहना है कि उन्हें भी अपनी लाइफ में ऐसा ही शख्स चाहिए, जो उन्हें अपने हाथों से गोलगप्पे (Golgappe) खिलाए. वहीं, कुछ का कहना है कि लड़की के लिए शादी की रस्मों से भी ज्यादा जरूरी गोलगप्पे खाना है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *