वैक्सीनेशन टीम के देरी से पहुंचने को लेकर जिलाधिकारी नाराज
कुशीनगर। एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कोविड की नियमित होने वाली समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डाटा अपलोडिंग, निगरानी समितियों द्वारा कितने परिवारों से सम्पर्क किया गया, दवाओं के वितरण की स्थिति, कॉंट्रेक्ट ट्रेसिंग, वेक्सिनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों की संख्या की जानकारी, आदि के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी का टीकाकरण कराना आपकी जिम्मेदारी है, साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त थानों में हो रहे टीकाकरण के स्थिति की जानकारी लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को को निर्देशित किया कि यदि किसी थाने में वेक्सिनेशन हेतु टीम नही पहुंच रही है तो इसकी सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं।
बैठक दौरान वेक्सिनेशन टीम द्वारा 11 बजे तक निर्धारित स्थान पर नही पहुंचने सम्बन्धी मामले पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु निर्देश दिये गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।