टीकाकरण ड्राई रन, मॉक ड्रिल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
एटा। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय में टीकाकारण ड्राई रन, मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश अग्रवाल, डा. अशोक कुमार सहित तैनात किए गए अन्य अधिकारीगणों कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं बेहतर, दुरुस्त रखने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इसके तहत टीकाकरण का पूर्वाभ्यास तीन शहरी व तीन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में किया जा रहा है, जनपद में प्रथम चरण में 5174 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर तीन कक्षों की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत प्रथम प्रतीक्षा कक्ष, द्वितीय टीकाकरण कक्ष एवं तृतीय कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। ड्राई रन के दौरान हैंड सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी की सूची, वैक्सीन कैरियर, बायल ओपनर, हब कटर, हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।