27 November, 2024 (Wednesday)

यूपी वालों को बिजली विभाग ने दी बड़ी राहत, भारी बकाया बिल का 25% देकर चालू होगा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL ) ने उन बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके कनेक्शन भारी बिल के बकाये की वजह से कट गए हैं। UPPCL ने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकर बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दे दी है। खबर है कि भारी बकाया बिल की वजह से जिनके बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, वे अपने कुल बकाया बिल का 25 फीसदी जमा करके बिजली कनेक्शन वापस चालू करवा सकते हैं और बाकी का बिल किस्तों में भर सकते हैं।

5000 रुपये से ज्यादा का बिल बकायेदारों पर एक्शन

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बिजली का भारी बिल ना देने वालों के कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं का 5000 रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। ये अभियान शहरों के अवाला ग्रामीण इलाकों भी चलाया जा रहा है। लिहाजा अब UPPCL ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकम बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दी है। लोग अपना बिल ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से चुका सकते हैं।

UPPCL ने अपने आदेश में क्या कहा?
बता दें कि कल ही UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज ने आदेश जारी कर शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बकाया बिलों का भुगतान किस्तों में किए जाने की सुविधा दी है। बिजली विभाग के इस आदेश के मुताबिक बिल बकाया होने की स्थिति में कुल बकाया राशि का केवल 25 फीसदी भुगतान कर उपभोक्ता अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं। इससे पहले बिजली उपभोक्ताओं को विशेष परिस्थितियों में बकाया भुगतान का कम से कम 50 फीसदी जमा करने की सुविधा थी और इस सुविधा का लाभ उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही दिया जाता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *