05 November, 2024 (Tuesday)

मुख्तार अंसारी को उम्रकैद होते हैं अतीक अहमद से हो रही तुलना, क्या है इसका कारण

अवधेश राय हत्याकांड मामले में कोर्ट ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 3 अगस्त 1991 के दिन वाराणसी के चेतगंज इलाके में जब अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने अवधेश राय पर गोलियां बरसाई और उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में बीते 23 साल हो गया जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इसी मामले के साथ ही मुख्तार अंसारी की तुलना अब प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद से होने लगी है।

क्यों हो रही मुख्तार और अतीक की तुलना

अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के बीच तुलना का मुख्य कारण है कि जि तरह अतीक अहमद की पत्नी और बेटों पर केस दर्ज है। उसी प्रकार मुख्तार अंसारी के अलावा उसके बेटों और बहू पर भी केस दर्ज है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। वहीं मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार है। उसके ऊपर 75 हजार रुपये का इनाम घोषि किया गया है। अतीक अहमद की पत्नी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुख्तार अंसारी और उसका भाई अफजाल अंसारी दोनों जेल में बंद है। इसी प्रकार अतीक और उसका भाई अशरफ भी जेल में बंद थे।

मुख्तार का पूरा परिवार जेल में बंद

मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार फिलहाल जेल में बंद है। मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास और बहू निकहत भी जेल में बंद है। वहीं छोटा बेटा उमर अंसारी वांछित है। मुख्तार अंसारी फिलहाल यूपी के बांदा जेल में बंद है। वहीं उसे 2021 में पंजाब से यूपी लाया गया था। मुख्तार की पत्नी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के उपर गैंगस्टर एक्ट और एंटी सोशल प्रिवेंशन एक्टिविजीट एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा बेटे उमर अंसारी हेट स्पीच के मामले में वांछित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *