23 November, 2024 (Saturday)

अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की मिली लोकेशन, जल्द खत्म होगा लुकाछिपी का खेल!

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन काफी दिनों के बाद पुलिस को मिली है। गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता की लोकेशन पुलिस को कोलकाता के आस-पास मिली है। पुलिस की एक टीम कोलकाता निकल भी चुकी है। इस बार अगर सब ठीक रहा तो गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता दोनों पकड़े जा सकते हैं। जो पुलिस टीम गई है उसमें एक ACP, 2 इंस्पेक्टर, 3 दारोगा और अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल है। बता दें कि गुड्डू और शाइस्ता परवीन की कोलकाता में लोकेशन 5 दिन पहले ट्रैक की गई थी। उसी दौरान आनन-फानन में पुलिस टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई थी। कोलकाता में पुलिस ने कई इलाको में दबिश भी दी थी।

5 लाख का इनामी अतीक का बमबाज गुड्डू मुस्लिम और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगी थी लेकिन समय बीतने के साथ-साथ पुलिस का ऑपरेशन ठंडा पड़ गया था। कमिश्नर रमित शर्मा ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम को जमकर लताड़ लगाई थी और नए सिरे से सभी आरोपियों को खोजने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और हटवा, झलवा, कसारी मसारी में दबिश देकर अतीक और शाइस्ता के कुछ करीबियों को उठाया तो पता चला कि पिछले महीने तक शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम कोलकाता में किसी जगह छुपे थे। हालांकि पूछताछ में दोनों की सटीक लोकेशन नहीं मिली जिससे पुलिस ने कोलकाता में कुछ पुलिस अफसरों से सम्पर्क करके दोनों आरोपियों की फोटो भेजी ताकि कोलकाता पुलिस उनकी पहचान कर सके।

पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से पुलिस की टीम सभी आरोपियों को खोज-खोज कर थक चुकी थी। पुलिस ने नेपाल तक की ख़ाक छानी लेकिन अतीक का ये गुड्डू पुलिस की आंखों मे धूल झोंकता रहा। जब कमिश्नर रमित शर्मा ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीमों के साथ मीटिंग करके अपडेट पूछा तो पुलिस अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिससे कमिश्नर का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस टीम को जमकर डाट लगाई। उन्होंने नए सिरे से सभी आरोपियों को तलाश करने का निर्देश दिया। कमिश्नर रमित शर्मा के तेवर को देखते हुए पुलिस की सर्विलांस टीम ने दिन रात एक करके ऐसे लोगों को खोज निकाला जिनसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम से उनकी बात हुई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *