हापुड़: खाटू श्याम मंदिर ने जारी किया ड्रेस कोड, भक्तों को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने को कहा
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की कमिटी ने भक्तों को मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील की है। मंदिर कमिटी ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी भक्तगण मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं। मंदिर ने एक नोटिस बोर्ड लगाते हुए बताया है कि अगर भक्तगण मर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आएंगे तो उन्हें बाहर से ही दर्शन करना पड़ेगा।
मंदिर के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट और रफ्ड जीन्स जैसे कपड़े पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही दर्शन करने दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने इस नोटिस के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान के दर्शन और पूजन की एक मर्यादा होती है और भक्तों को उसका पालन करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई मंदिर इसी तरह का ड्रेस कोड जारी कर चुके हैं।
वहीं इससे पहले शामली के ऐतिहासिक श्री मंदिर हनुमान धाम हनुमान टीला में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक लगा दी गई थी। मंदिर समिति ने इसे लेकर बोर्ड लगाते हुए श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े ही पहनकर आने की अपील की है। बोर्ड के जरिए मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वह मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर में प्रवेश करें। अमर्यादित छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें।