अमेरिका ने फाइजर को कहा, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की अभी जरूरत नहीं
वाशिंगटन, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को बूस्टर डोज लेने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैक्सीन निर्माताओं से बैठक के बाद बताया कि उन्होंने बूस्टर डोज न देने का निर्णय लिया है। वैक्सीन निर्माताओं ने कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए बूस्टर डोज सिफारिश की थी। लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया है।
हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अभी बूस्टर डोज देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, वैक्सीन निर्माताओं ने ये आशंका जताई थी कि दोनों खुराक ले चुके लोग भी छह महीनों में पूर्णरूप से सुरक्षित नहीं हैं। डेल्ट वैरिएंट बड़ी तेजी से फैल रहा है और इसके खिलाफ वैक्सीन भी उतनी असरदार नहीं है, जितना दावा किया गया था।