US Fed ने ब्याज दरों को जीरो के करीब बनाए रखा, 2021 में इकोनॉमी में तेज वृद्धि का जताया अनुमान
यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को कहा कि वह इकोनॉमी में ‘उल्लेखनीय’ वृद्धि हासिल होने तक सरकारी बॉन्ड्स को खरीदना जारी रखेगा। वित्तीय बाजारों को एक बार से आश्वस्त करने और लंबी अवधि के लोन पर ब्याज दरों को नीचे रखने के लिए यह कदम काफी अहम है। फेड रिजर्व ने अपनी हालिया पॉलिसी मीटिंग के बाद एक बार फिर कहा कि वह इस बात की उम्मीद करता है कि शॉर्ट टर्म ब्याज दर कम-से-कम 2023 तक जीरो के आसपास बनाए रहेगा। फेड ने मार्च से अपनी प्रमुख नीतिगत दर को मार्च से जीरो के आसपास बनाए रखा है।
अगले वर्ष इकोनॉमी में तेज वृद्धि के आसार
यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि वह और फेड रिजर्व के अन्य अधिकारी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल इकोनॉमी में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिलेगी क्योंकि कोरोनावायरस को काबू में करने के लिए वैक्सीन का वितरण व्यापक तौर पर किया जा रहा है। हालांकि, पॉवेल के मुताबिक अगले तीन से छह माह के दौरान वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है, जिससे बेरोजगार लोगों और छोटे कारोबारियों को दिक्कत पेश आ सकती है। पॉवेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
पॉवेल के बयान और संवाददाताओं के सवालों को लेकर उनके द्वारा दिए गए जवाबों से ये संकेत मिलता है कि Fed इकोनॉमी की टिकाऊ रिकवरी होने तक ब्याज दरों को काफी नीचे रखने के लिए तैयार है। पॉवेल ने साथ-ही-साथ इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस से और राहत पैकेज की दरकार है। वह उस डील को लेकर भी सकारात्मक दिखे, जिस पर कांग्रेस विचार कर रही है।
पॉवेल ने कहा, ”अभी राजकोषीय नीति की बहुत ज्यादा जरूरत है।”
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि उस चीज की जरूरत अब व्यापक तौर पर समझ में आने लगी है। यह बहुत सही है कि आखिरकार हमें वह मिल सकता है।”
कांग्रेस के नेता 900 बिलियन डॉलर के नए राहत पैकेज को अंतिम रूप देने के काफी करीब दिख रहे हैं। इससे रोजगार से जुड़े लाभ मिलेंगे, छोटे कारोबारियों को ज्यादा लोन मिल सकेगा और संभवतः अमेरिका के लोगों को और प्रोत्साहन राशि मिल सकती है।