US Election Results: अलास्का में जीते डोनाल्ड ट्रंप, इलेक्टोरल वोट्स का आंकड़ा 217 हुआ



अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अलास्का में जीत मिली है। इसके साथ ही उनके इलेक्टोरल वोट्स का आंकड़ा 217 हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी यहां की सीनेट सीट भी बचाने में सफल रही है। उसे यहां 100 सदस्य यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट में 50 सीटें मिली हैं। ट्रंप को 56.9 फीसद और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को 39.1 प्रतिशत वोट मिले।
बाइडेन को 538 इलेक्टोरल वोटों में से 279 के साथ पहले ही 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया जा चुका है। हालांकि; ट्रंप ने हार स्वीकार करने से इन्कार दिया है। कई राज्यों में चुनाव परिणामों को चुनौती देने के लिए मुकदमा दायर किया है।
बता दें कि अलास्का में चुनाव परिणामों से रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में डेमोक्रेट्स पर बढ़त मिल गई है।रिपब्लिकन सीनेटर डैन सुलिवन ने अपनी सीनेट री-इलेक्शन में जीत हासिल की। इसके साथ ही सीनेट रिपब्लिकन पार्टी की 50 सीटें हो गई हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के पास 48 हैं। सीनेट की दो सीटों पर 5 जनवरी को चुनाव होने जा रहा है। ट्रंप की बेटी और राष्ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और रिपब्लिकन के सीनेट ने शानदार जीत दर्ज की।
ट्रंप अपने रुख पर अड़े हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि एक बार जब अंतिम मतों का मिलान कर उन्हें प्रमाणित कर दिया जाता है, तो जीत उनकी ही होगी। अमेरिका में मीडिया में विजयी घोषित किए जाने के हफ्तों बाद प्रमाणित चुनावी नतीजे घोषित किए जाते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज मतों की गिनती अभी जारी है। ट्रंप ने साथ ही कहा है कि मुख्यधारा के मीडिया का चुनाव में रवैया काफी खराब रहा है। यह मतदाताओं और प्रचार में आर्थिक प्रलोभन से कहीं अधिक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को चुनाव में हस्तक्षेप करने से अलग रखा जाना चाहिए।