27 November, 2024 (Wednesday)

US Election 2020: एक दर्जन से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने स्टेट लेवल इलेक्शन जीता, जानें कहां-कहां किसने मारी बाजी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक दर्जन से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने स्टेट लेवल इलेक्शन जीत लिया, जिसमें पांच महिलाएं उम्मीदवार शामिल हैं। यह किसी विशेष समुदाय के लिए यह पहला आंकन किया जा रहा है।

चुने गए चार भारतीय अमेरिकियों के नाम

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए चार भारतीय अमेरिकियों में डॉ. अमी बेरा (Dr Ami Bera) प्रमिला जयपा (Pramila Jayapal) आरओ खन्ना (Ro Khanna) और राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) शामिल हैं। वहीं, कम से कम इस रेस में शामिल अन्य तीन उम्मीदवार के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। इसमें एक हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (US House of Representatives) उम्मीदवार का नाम भी है।

राज्य विधानसभाओं के लिए चुनी गई ये पांच महिलाएं

राज्य विधानसभाओं के लिए चुनी गई पांच महिलाएं न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में जेनिफर राजकुमार, केंटकी स्टेट हाउस में नीमा कुलकर्णी (Nima Kulkarni) वर्माोंट स्टेट सीनेट के लिए केशा राम (Kesha Ram) वाशिंगटन स्टेट हाउस की वंदना स्लेटर (Vandana Slatter) और मिशिगन स्टेट हाउस की पद्मा कुप्पा (Padma Kuppa) का नाम शामिल है। उघर, नीरज अंतानी (Niraj Antani) को ओहियो स्टेट सीनेट के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है, जबकि जे चौधुरी (Jay Chaudhuri) को उत्तरी कैरोलिना स्टेट सीनेट के लिए फिर से चुना गया है।

अमेरिकी राजनीति में भारतीय अमेरिकियों की भूमिका बढ़ी

केशा राम (Kesha Ram) वर्मोंट राज्य की सीनेट के लिए चुनी गई पहली अश्वेत महिला हैं। वहीं निकिल सावल (Nikil Saval) पेंसिल्वेनिया महासभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय अमेरिकी हैं और जेनिफर राजकुमार( Jenifer Rajkumar) न्यूयॉर्क राज्य कार्यालय में चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं। नीरज अंतानी (Niraj Antani) अमेरिकी ओहियो सीनेट के लिए चुनी गई पहली महिला हैं। इम्पैक्ट फंड्स (Impact Funds) से नील मखीजा ने कहा कि इस साल के चुनाव ने अमेरिकी राजनीति में भारतीय अमेरिकियों की भूमिका बढ़ी है।

अमीश शाह (Amish Shah) को एरिज़ोना स्टेट हाउस के लिए चुना गया है वहीं पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के लिए निकिल सावल (Nikil Saval) को चुना गया है। उधर, मिशिगन स्टेट हाउस के लिए रंजीव पुरी (Ranjeev Puri) और जेरेमी कॉनी (Jeremy Cooney) को न्यूयॉर्क स्टेट सीनेट के लिए चुना गया है। ऐश कालरा (Ash Kalra) को लगातार तीसरी बार कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा के लिए फिर से चुना गया है। रवि सैंडिल (Ravi Sandill) ने टेक्सास में जिला न्यायालय के न्यायाधीश चुनाव जीता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *