09 April, 2025 (Wednesday)

उर्फी से जली-कटी सुनने के बाद चेतन भगत ने दिया जवाब, बोले- मैंने गलत क्या कहा..

पिछले दिनों उर्फी जावेद ने मशहूर लेखक चेतन भगत की खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर चेतन भगत को ‘विकृत’ तक बता दिया। अब इन सबसे आहत चेतन भगत ने अब एक स्टेटमेंट जारी किया है। दोनों के बीच पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब चेतन ने एक इवेंट में कहा कि उर्फी अपनी सेमी न्यूड तस्वीरों से ‘युवाओं का ध्यान भटका’ रही है।

चेतन भगत ने दिया उर्फी को जवाब
अब, चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उर्फी को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “मैंने कभी भी किसी से बात नहीं की / किसी से मिला नहीं / ना ही किसी को जानता हूं, कि ये सब कहां से फैलाया जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है। यह नकली है। एक झूठ। साथ ही एक गैर-मुद्दा। मैंने किसी की आलोचना नहीं की है और मुझे यह भी लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करना बंद करके अपनी फिटनेस और करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहने में कुछ भी गलत नहीं है।’

चेतन ने कहा- यूथ देख रहा है उर्फी की सेमीन्यूड फोटोज
आजतक के एक कार्यक्रम के दौरान, भारतीय युवाओं के बारे में बात करते हुए, चेतन भगत ने कहा, “लड़कियों की तस्वीरों पर लाइक दे रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं… करोड़ों लाइक होते हैं उर्फी जावेद की तस्वीरों पर। एक भारत का जवान वो है जो कारगिल पर बैठक कर देश की रक्षा कर रहा है। एक हमारा यूथ है जो बिस्तर में घुस कर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहा है।’

उर्फी ने लगाया था मीटू का आरोप
चेतन के वीडियो के वायरल होने के बाद बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नाराज हो गईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर #MeToo आंदोलन के दौरान कई महिलाओं के साथ लेखक की चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दिए, जब उन पर अपनी से आधी उम्र की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया था।

सुनाई थी खरी-खरी
स्क्रीनशॉट्स के साथ, उर्फी ने लिखा, “दुष्कर्म की संस्कृति को बढ़ावा देना बंद करो तुम दिमागी रूप से बीमार हो। पुरुषों के व्यवहार के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देना 80 के दशक के मिस्टर @ चेतन भगत है। जब आप अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करते थे तो आपको कौन विचलित कर रहा था? हमेशा महिलाओं को ही दोष दें।” कभी भी अपनी कमियों या दोषों को स्वीकार न करें। आप जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, मैं नहीं।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *