24 November, 2024 (Sunday)

यूपीएससी सीएमएस अधिसूचना 2022: कल जारी होगी सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा अधिसूचना, आवेदन 26 अप्रैल तक

यूपीएससी सीएमएस अधिसूचना 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा के इस वर्ष के संस्करण के लिए अधिसूचना कल, 6 अप्रैल 2022 को जारी की जाएगी। आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे। यूपीएससी द्वारा इस वर्ष के लिए जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सीएम परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल निर्धारित है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है।

कौन कर सकता है आवेदन?

सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, फाइनल परीक्षा दिए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन उम्मीदवारों को निर्धारित आखिरी तारीख से पहले उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इन सेवाओं के लिए होती है भर्ती

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएमएस परीक्षा के माध्यम विभिन्न केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, दिल्ली नगर निगमों में सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इन पदों के रिक्तियों की घोषणा आयोग द्वारा अधिसूचना में घोषित की जाएंगी।

आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित 200 रुपये का शुल्क भरना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *