UPSC CISF AC recruitment 2020: यूपीएससी सीआईएसएफ एसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPSC CISF AC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 2 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है और 22 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके फॉर्म को दिए गए पते पर पोस्ट करना होगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा 14 मार्च को आयोजित की जाएगी।
अधिकतम उम्र सीमा: 35 साल
चयन : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
योग्यता: सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर I में सामान्य क्षमता और बुद्धि और प्रोफेश्नल स्किल शामिल होंगे जबकि पेपर- II में निबंध, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन होंगे>
उम्मीदवारों को पूरा फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट 31 दिसंबर से पहले तक महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, CGO कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड , नई दिल्ली -110003 के पते पर भेजना होगा।