25 November, 2024 (Monday)

UPI पेमेंट कर नहीं खरीद पाएंगे क्रिप्‍टोकरंसी, एक्‍सचेंजों ने रद्द किया सिस्‍टम

भारत में बड़े क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंजों CoinSwitch Kuber और WazirX ने UPI के जरिए Cryptocurrency में खरीद-फरोख्‍त पर रोक लगा दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले National Payments Corporation of India (NPCI) ने बयान जारी किया था कि Cryptocurrency में UPI पेमेंट के जरिए निवेश की उसे जानकारी नहीं है। RBI ने भी क्रिप्‍टोकरंसी पर प्रतिबंध की बात कही है। दूसरी तरफ सरकार ने इस बजट में क्रिप्‍टोकरंसी से होने वाली आय पर टैक्‍स लगा दिया है।

WazirX ने Tweet किया-UPI उपलब्‍ध नहीं

बुधवार को CoinSwitch ऐप ने भी यूजर्स के लिए UPI पेमेंट सुविधा रोक दी। वहीं WazirX ने Tweet किया कि UPI उपलब्‍ध नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि यह सुविधा दोबारा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती। इस बीच, Twitter पर एक यूजर ने CoinSwitch से क्‍वेरी भी की। यूजर अविजित देवनाथ ने पूछा कि आपने रुपये में जमा को बिना किसी पूर्व जानकारी के रोक दिया है। इतना बता दें कि यह कब तक बंद रहेगी।

CoinSwitch ने UPI से पेमेंट NPCI का बयान आने के बाद रोका

सूत्र ने बताया कि CoinSwitch ने UPI से पेमेंट NPCI का बयान आने के बाद रोका है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने इस बारे में कंपनियों को संपर्क किया, लेकिन कोई बयान नहीं आया। NPCI की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। फरवरी में यह फैसला हुआ था कि क्रिप्‍टोकरंसी या दूसरे डिजिटल एसेट से आय पर 30 फीसद टैक्‍स लगेगा। इससे संकेत मिला कि भारत में क्रिप्‍टोकरंसी में खरीद-फरोख्‍त पर फिलहाल रोक नहीं लगी है। हालांकि अभी इसे लेकर अनिश्चितता बरकरार है।

CoinSwitch ने 260 मिलियन डॉलर जुटाए

अक्‍टूबर में CoinSwitch ने कहा था कि उसने 260 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। भारत में क्रिप्‍टोकरंसी का बाजार कितना बड़ा है, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। उद्योग के अनुमान के मुताबिक करीब 1.5 से दो करोड़ लोग क्रिप्‍टो में निवेश कर रहे हैं। उनकी क्रिप्‍टो में कुल होल्डिंग 400 अरब रुपये की है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *