25 November, 2024 (Monday)

इस आसान तरीके से करें अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट, जानें डिटेल्स

आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। आज के समय विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से लेकर दूसरे जरूरी कार्यों के लिए आधार कार्ड उपयोग में आ रहा है। इसमें हमारी बायोमेट्रीक और कई महत्वपूर्ण डिटेल्स दर्ज होती हैं। आज के समय लगभग सभी के पास आधार कार्ड है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है। इस स्थिति में आपको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। अक्सर देखने को मिलता है कि हमें अपने आधार कार्ड पर नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर जैसी कई जरूरी जानकारियों को अपडेट करना होता है। अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कराना चाहते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में आसानी से मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं। आइए जानते हैं –

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आप आसानी से अपडेट करा सकते हैं। मोबाइल नंबर को अपडेट कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है। यहां से आपको एक फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी के साथ अपने नए मोबाइल नंबर को दर्ज करें।

फॉर्म को फिल करने के बाद उसको एक बार अच्छे से पढ़ लें। उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आपको अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स देना है।

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगा। इसे अपने पास रख लें। इस प्रोसेस के कुछ दिन बाद आपके मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *