22 November, 2024 (Friday)

UP News: जयंत चौधरी बोले – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों को किया जा रहा अपग्रेड

प्रदर्शनी में आईएएस विपिन कुमार, प्रमुख सचिव शिक्षा एमकेएस सुंदरम्, महानिदेशक कंचन वर्मा व केंद्रीय विद्यालय की उपायुक्त निधि पांडेय शामिल हुईं। प्रदर्शनी के बाद शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को पीएमश्री योजना के तहत एग्जीबिशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय में लगे प्रदर्शन से यह साबित हो रहा है, विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ जुड़कर विज्ञान व अन्य तकनीक से सशक्त हो रहे हैं।

प्रदर्शनी में आईएएस विपिन कुमार, प्रमुख सचिव शिक्षा एमकेएस सुंदरम्, महानिदेशक कंचन वर्मा व केंद्रीय विद्यालय की उपायुक्त निधि पांडेय शामिल हुईं। प्रदर्शनी के बाद शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया। विद्यार्थियों ने बताया कि कम्युनिकेशन स्किल को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस संबंध में मंत्री ने वार्तालाप की। छात्रों के प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक के विकास, ईसरो, शिक्षा नीति पीएम श्री योजना के तहत हुए कार्यों को देखा गया।

शिक्षा के मंच से मंत्री ने पार्टी की सदस्यता दिलाई

पीएम श्री योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय में पदर्शनी का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। रालोद के अध्यक्ष होने के नाते कुछ नेताओं को उसी परिसर से सदस्यता भी दिलाई। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रपति यादव ने बताया कि जनाधिकार पार्टी का रालोद में विलय हुआ है। अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा दिया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *