यूपी के 241 डिग्री कॉलेजों में होगी 2016 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें UPHESC कब जारी करेगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश के 241 अशासकीय महाविद्यालयों में 2016 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग तेजी से काम कर रहा है। आयोग को अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं और भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 24 दिसम्बर तक भर्ती कराने की इच्छुक एजेंसी आवेदन कर सकती हैं। एजेंसी चयन के बाद दिसम्बर अन्त या जनवरी की शुरुआत में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आयोग की ओर से जारी कर दिया जाएगा।
इन 2016 पदों में 803 सामान्य के, 184 ईडब्लूएस के, 571 ओबीसी के और 441 पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। जिन अशासकीय महाविद्यालयों में विविध विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जानी है। उन महाविद्यालयों में खाली पदों का सम्पूर्ण ब्योरा विषयवार रिक्ति के अनुसार आयोग के पास मौजूद है।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वन्दना त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञापन से पहले हमें सिलेबस को रिवाइज करना है क्योंकि आखिरी बार सेलेबस की रिवीजन 2014 में हुआ था। इसके साथ ही विषय वर्गीकरण पर योजना बनाई जा रही है। जैसे ही तैयारियां पूरी होती है आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा।
इन 44 विषयों में होगी भर्ती
अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी,गणित, दर्शन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, विधि, शिक्षा शास्त्र, भौतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, प्राणि विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत गायन, सैन्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पशुपालन एवं दुग्ध, भूमि संरक्षण, वनस्पति विज्ञान, शस्य विज्ञान, समाजशास्त्र, बीएड, कृषि अभियंत्रण, जैव-जीव रसायन, कृषि प्रसार, कृषि वनस्पति, पादप रोग विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कीट विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, प्राचीन इतिहास, उर्दू, सांख्यिकी, संगीत सितार, संगीत तबला, कृषि सांख्यिकी, चित्रकला, भूगर्भ विज्ञान, एशियन कल्चर, पशुपालन एवं डेयरी,