25 November, 2024 (Monday)

UP के इस तेज-तर्रार अफसर को मिली जान से मारने की धमकी, फर्रुखाबाद में किए हैं कई बड़े काम

अराजक तत्वों का हौसला दिनोंदिन बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोडवेज बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज किसी व्यक्ति ने अब नगर मजिस्ट्रेट को ही जान से मारने की धमकी दी है। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट ने धमकी मिलने के बारे में सूचित किया है। घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले में एसपी को पत्र लिखा गया है और नगर मजिस्ट्रेट को एक सशस्त्र गनर उपलब्ध कराने को भी कहा है। इससे पूर्व डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी को भी नकल माफिया से धमकी मिल चुकी है।

नगर मजिस्ट्रेट की उपलब्धियां: नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्या की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में है। हाल ही में उन्होंने फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन के बाहर दशकों से चले आ रहे पक्के व्यावसायिक अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिए थे। इसके अलावा फतेहगढ़ के भोलेपुर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की जद में आ रहे कई प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण कर बढ़ाए गए भवन ध्वस्त करा दिए थे। शहर में भी कई चरण में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा चुका है। निजी व्यावसायिक हितों पर चोट से आहत कुछ अराजक तत्व उनसे नाराज हैं। इन्हीं में से किसी ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी तक दी है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि धमकी से भयभीत नहीं हैं, फिर भी एहतियातन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बस स्टेशन के बाहर अतिक्रमण किए एक व्यक्ति पर शक जताया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *