22 November, 2024 (Friday)

यूपी में कांग्रेस को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मात्र दो सीटों पर सिमटी कांग्रेस खुद को नये सिरे से संवारने की मुहिम में जुटी हुयी है और इस दिशा में जल्द ही प्रदेश के नये पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में आचार्य प्रमोद कृष्णम,पीएल पुनिया और निर्मल खत्री के नाम आगे चल रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिवों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की है जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के अलावा संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।

उन्होने बताया कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की ओर से तीन तरह के सुझाव आए हैं। पहला, प्रदेश को चार जोन में बांटकर चारों के चार अलग-अलग अध्यक्ष बनाए जाएं ताकि पूरे प्रदेश को बेहतर तरीके से साधा जा सके। दूसरा, पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएं। तीसरा, जो परिपाटी चली आ रही है, उसे ही जारी रखा जाए यानी कि पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो।

सूत्रों के अनुसार श्रीमती वाड्रा चाहती हैं कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जो भी निर्णय लिया जाए, उस पर पूरी पार्टी की सहमति हो ताकि संगठन की एकजुटता पर कोई असर न पड़े। इसके लिए जल्दी ही और बैठकें बुलाई जा सकती हैं। बैठक में कांग्रेस के सभी सचिव स्तर के नेता शामिल हुए। इनमें धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, बाजीराव खाड़े, तौकीर आलम, रोहित चौधरी और प्रदीप नरवाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात की जिनमें सलमान खुर्शीद, आचार्य प्रमोद ​कृष्णम, पीएल पुनिया, अजय राय, आराधना मिश्रा ​मोना और वीरेंद्र चौधरी समेत उत्तर प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हैं।

इन बैठकों से साफ है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस को बहुत जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीएल पुनिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के नाम सबसे आगे चल रहे है मगर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को ही करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *