21 November, 2024 (Thursday)

यूपी में उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

cm yogi

cm yogi

गाजियाबाद में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ किया सीधा संवाद

लखनऊ। स्‍वरूप समाचार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गाजियाबाद के लोहिया नगर के हिंदी भवन में संगठन के पदाधिकारियों के साथ यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। इसके अलावा सीएम ने उपचुनाव को लेकर सभी से संगठन को मजबूत करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभाल लिया हैं। सीएम ने उपचुनाव के लिए अपने कैबिनेट सहयोगियों को तो अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी तो दी है साथ में खुद भी मोर्चे पर जुटे हुए हैं।

चुनाव को लेकर सीटों पर क्या तैयारी चल रही है सीएम खुद इसे मॉनिटर कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम आज गाजियाबाद पहुंचे थे। सीएम ने लोहिया नगर के हिंदी भवन में संगठन के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अहम समीक्षा बैठक की।

सीएम ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद

इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद के सभी मोर्चों के अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के संयोजकों एवं शक्ति केंद्र के प्रमुखों के साथ सीधा संवाद किया। बैठक के दौरान सीएम योगी ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वो सरकार के कामकाज को लोगों के घर तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे इसके लिए घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें। सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं। संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही पक्की होगी.

कार्यकर्ताओं को सुना दिया जीत का मंत्र

गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि इस बैठक की सबसे अच्छी बात ये रही की सीएम ने ज्यादातर पदाधिकारियों से वन टू वन बातचीत की। उनकी बातों को ध्यान से सुना और उनका मार्गदर्शन भी किया। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में किन-किन मुद्दों को मजबूती से उठाना है? इन सब बातों पर भी मुख्यमंत्री ने हम लोगों को निर्देश दिए हैं.

सीएम ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का जोश

यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी बूटी का काम करता है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमने गाजियाबाद की सभी सीटें जीती थी।

इस बार के उपचुनाव में भी हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सीएम योगी से मिलने के बाद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। हमलोग अब दोगुने उत्साह के साथ उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।

बैठक में सांसद अतुल गर्ग, यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह,सभी विधायक,पार्षद मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *