Up Board Result 2022: इस दिन जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट टाइम जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। जहां 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in। पर जाकर परिणाम
उल्लेखनीय है कि पहली बार बिना पुन: परीक्षा के बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और रिजल्ट तैयार कर लिया है। यूपी बोर्ड सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीनों में आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। इस बीच, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी।