21 May, 2024 (Tuesday)

UP में पहली बार यहां शुरू हुआ अनोखा ट्रांसप्लांट एक कॉर्निया से मिलेगी 4 लोगों को रोशनी

कानपुर: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Kanpur) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. अब यहां पहली बार सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश का जीएसवीएम पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज है, जहां पर यह सुविधा मरीजों को मिलेगी. सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट से एक कॉर्निया से चार लोगों की जीवन में रोशनी लाई जा सकेगी.

कानपुर समेत आसपास के लगभग 20 जिलों के लोग कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में इलाज करने के लिए आते हैं. दूर-दूर से कानपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज आंखों से संबंधित रोगों के इलाज के लिए आते हैं. यहां पर आंखों का कॉर्निया ट्रांसप्लांट भी किया जाता है, जो प्रदेश के कुछ ही मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है. अब यहां के नेत्र विभाग द्वारा पहली बार सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सुविधा से शुरू हो जाने के बाद एक कॉर्निया से चार लोगों के जीवन में रोशनी लाई जा सकेगी. इतना ही नहीं GSVM प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज है, जहां यह सुविधा शुरू होने जा रही है.

यह होता है सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट
आमतौर पर जो कॉर्निया ट्रांसप्लांट होता है. इसमें एक कॉर्निया को लेकर एक व्यक्ति की आंख में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता था. लेकिन सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट में कॉर्निया को अलग-अलग लेयर में डिवाइड किया जाता है. और जिस व्यक्ति की जो लेयर खराब होती है सिर्फ उसी को बदला जाता है. ऐसे में एक कॉर्निया से चार लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर उनके जीवन में रोशनी लाई जा सकेगी.

एक कॉर्निया से देखेंगे चार लोग दुनिया
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया कि प्रदेश में पहली बार जीएसवीएम में सिलेक्टिव कॉर्निया ट्रांसप्लांट शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सारी आधुनिक तकनीक वाली मशीन यहां पर लगा दी गई हैं. इससे कानपुर समेत आसपास के जनपदों के लोगों को बेहद लाभ मिलेगा. अब ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी वापस लाई जा सकेगी. एक कॉर्निया से अब चार लोग दुनिया देख पाएंगे. इसके लिए लोगों को बहुत पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा मिनिमम कॉस्ट में उन्हें सारा इलाज यहां पर मिलेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *