UP में असलहा तस्करी का बदला ट्रेंड, बिहार के बाद अब MP से आ रही पिस्टल-रिवाल्वर की खेप
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले जहां पुलिस कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है, वहीं अपराधियों ने भी अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। आपसी रंजिश निपटाने से लेकर गांवों में दबदबा कायम करने तक के लिए अवैध असलहे जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के आंकड़े इसके गवाह हैं। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए हैं। तस्करों से पूछताछ में यूपी में असलहा तस्करी का बदलता ट्रेंड भी सामने आ रहा है। बिहार के मुंगेर के अलावा अब अवैध असलहों की बड़ी खेप मध्य प्रदेश से भी आ रही है।
एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह बताते हैं कि पिछले महीने 24 नवंबर को हत्यारोपित जर्नादन वर्मा उर्फ जेडी व उसके दो साथियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से खंडवा में बनी .32 बोर की 19 पिस्टल व 38 मैग्जीन बरामद हो गईं। जेडी ने पूछताछ में बताया कि पंचायत चुनाव से पहले असलहों की मांग बढ़ी है और वह पूर्वांचल के कुछ अपराधियों को यह हथियार सप्लाई करने वाला था। आरोपितों से कुछ अन्य असलहा तस्करों के बारे में अहम सुराग मिले हैं।
मध्य प्रदेश के खंडवा से असलहों की सप्लाई बढ़ी : बीते दिनों पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि बिहार से लाकर असलहे सप्लाई करने वाले कई लोगों के पकड़े जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के खंडवा से असलहों की सप्लाई बढ़ी है। मध्य प्रदेश के बुरहान जिले से भी बड़ी संख्या में अवैध असलहों की सप्लाई होती है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा व महाराष्ट्र से भी इसकी सप्लाई की जाती है। एसटीएफ ने बीते दिनों मध्य प्रदेश से असलहों की सप्लाई करने वाले सात से अधिक गिरोह पकड़े हैं।
15 हजार तक होता है कमीशन : तस्कर दूसरे राज्यों से 20 से 25 हजार रुपये में पिस्टल तथा 15 से 20 हजार रुपये में रिवाल्वर खरीद कर लाते हैं और सूबे के अपराधियों को प्रति असलहा 10 से 15 हजार रुपये कमीशन लेकर बेच देते हैं।
एसटीएफ ने दो साल में पकड़े 17 गिरोह : एसटीएफ ने जनवरी, 2019 से बीती 30 नवंबर के बीच असलहा तस्करों के 17 गिरोह पकड़े हैं। कुल 108 आरोपितों को गिरफ्तार कर 127 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। इसमें इस साल एक जनवरी से 30 नवंबर के बीच 11 तस्करों को गिरफ्तार कर 47 अवैध असलहे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बरामद किए 5423 अवैध शस्त्र : डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर त्योहार व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने जिलों में 5423 से अधिक अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। पुलिस ने प्रदेश में अवैध शस्त्र की 40 फैक्ट्री भी पकड़ी हैं।