सिर पर प्लास्टिक स्टूल और बांस की टोकरी! पथराव का मुकाबला करने पहुंचे पुलिसवालों पर एक्शन
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रोड पर सड़क जाम कर दी. इस बीच बवाल को शांत कराने मौके पर पुलिस पहुंची तो उस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. बचाव के लिए पुलिसकर्मी प्लास्टिक की स्टूल और टोकरी सिर पर रखे नजर आए. इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने सवाल उठाए तो सरकार की किरकिरी होने लगी. जिसके बाद अब पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है.
आईजी ने कहा- ये पुलिस की शिथिलता
दरअसल, उन्नाव में पुलिस वालों पर हमले के बाद पथराव से बचने के लिए कई पुलिसकर्मी प्लास्टिक की स्टूल और बांस की टोकरी का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. जिस पर आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे स्थानीय पुलिस की शिथिलता, अक्षमता व गैर व्यवसाय दक्षता वाला कृत्य मानते हुए सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र, मगरवारा चौकी प्रभारी अखिलेश यादव समेत 2 सिपाहियों को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया.
उन्नाव के एसपी का बयान
एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवी खेड़ा गांव के दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिनका रात पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को रोड पर लाकर रख दिया और जाम लगाया दिया. मौके मौके पर एसडीएम और सीओ पर्याप्त फोर्स के साथ गए और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. मामले में 43 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया गया, इन सभी लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है